हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

CM Jairam on Congress: 'सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक और चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना भी मुश्किल'

By

Published : Jul 13, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 7:08 PM IST

हमीरपुर में गत मंगलवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता (CM Jairam on Congress) संकल्प शिविर में कांग्रेस के दिग्गजों के निशाने पर रहे सीएम जयराम ठाकुर ने हर बयान पर पलटवार किया है. सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक रहे हैं और ऐसे चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है.

cm jairam thakur on congress
हमीरपुर में सीएम जयराम ठाकुर

हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं के सियासी हमलों का बखूबी जवाब दिया है. हमीरपुर में गत मंगलवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता संकल्प शिविर में कांग्रेस के दिग्गजों के निशाने पर रहे सीएम जयराम ठाकुर ने हर बयान (CM Jairam on Congress) पर पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक रहे हैं और ऐसे चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. देवभूमि हिमाचल में ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में चिट पर भर्तियां होती थी. भाजपा सरकार ने पुलिस भर्ती पेपरलीक मामले (CM Jairam on police recruitment paper leak case) में सख्त कार्रवाई की है, जबकि कांग्रेस सरकार में हुई धांधलियों की उन्होंने अपनी सरकार में कार्रवाई की है. कांग्रेस के लोग बदले की भावना की राजनीति को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता सत्ता में आकर भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेसी कभी सत्ता में ही नहीं आएंगे.

वीडियो.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (CM Jairam in Hamirpur) के भाजपा सरकार में चार साल की कच्ची नौकरी और कांग्रेस में 58 साल की पक्की नौकरी के बयान पर सीएम ने कहा कि क्या वह खुद को नेशनल लीडर मान रहे हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम के कांग्रेस में शामिल होने पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस के बहुत से नेता भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं. भाजपा प्रदेश में मजबूत है. कुछ दिनों के बाद खुलासा होगा कि कांग्रेस में क्या रहा और क्या बचा. इस दौरान भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.

सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी:भोरंज को अब विद्युत विभाग का डिवीजन सब जज कोर्ट समीरपुर में, जल शक्ति उपमंडल पंजोत में, पीएचसी स्पोर्ट्स होस्टल, पीएचसीए भोरंज में सैनिक विश्राम गृह, भरेड़ी को सीएचसीए, भोरंज की सड़कों के लिए पचास लाख, लुद्दर महादेव स्कूल का दर्जा बढ़ा कर प्लस टू, अमरोह स्कूल में साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं शुरू, भुक्कड़ स्कूल में कॉमर्स कक्षाएं शुरू, कराह में हेल्थ सब सेंटर बराड़ा में आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर खोलने की घोषणा सीएम जयराम ठाकुर ने की है.

ये भी पढे़ं-गरीब परिवार की मदद के लिए मंच से उतरे सीएम जयराम ठाकुर, एक लाख रुपये की दी HELP

Last Updated : Jul 13, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details