हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

त्योहारी सीजन में रहें सतर्क: हमीरपुर में पकड़ा 3.50 करोड़ का सोना, 15 दिन से विभागीय रडार पर था कारोबारी

By

Published : Sep 27, 2022, 7:51 PM IST

Gold Seized In Hamirpur
हमीरपुर में पकड़ा सोना

हिमाचल के सुजानपुर में बगैर बिल के साढ़े 3 करोड़ का सोना बरामद किया (Gold Seized In Hamirpur) गया है. आबकारी एवं कराधान विभाग हमीरपुर की तरफ से यह बड़ी बरामदगी की गई है. विभाग ने चुनावी और त्योहारी सीजन में अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

हमीरपुर:साढ़े तीन करोड़ के सोने के आभूषणों के साथ पकड़े गए कारोबारी पर विभागीय टीम की पिछले 15 दिनों से नजर थी. यह कारोबारी कांगड़ा और हमीरपुर में सोने के आभूषणों की डील करने जा रहा था. विभाग ने आगामी दीवाली सीजन और चुनावों के मद्देनजर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग निदेशालय की तरफ से चुनावों और त्योहारी सीजन को देखते हुए अधिक सर्तकता बरतने के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

आबकारी एवं कराधान विभाग हमीरपुर में गुप्त सूचना के आधार पर साढ़े तीन करोड़ रुपए के बिना बिल के आभूषण बरामद किए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को (Gold Seized In Hamirpur) सुजानपुर कांगड़ा सीमा के पास आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम चेकिंग पर मौजूद थी. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर टीम के सदस्यों ने कांगड़ा नंबर की एक गाड़ी को रुकवाया और उसकी चेकिंग की. चेकिंग के दौरान गाड़ी से 7.3 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए.

जब गाड़ी में मौजूद व्यक्ति से सोने के आभूषणों के कागजात और बिल दिखाने को कहा गया तो बिल नहीं होने के चलते आभूषणों को आबकारी एवं कराधान विभाग के द्वारा जब्त कर लिया गया. वहीं, विभाग के द्वारा सेक्शन 129 के तहत 20 लाख 58 हजार रुपये व्यक्ति से वसूल किए गए हैं. चेकिंग अभियान के दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग के राज्य कर अधिकारी अनुराग गर्ग की टीम के साथ कुलदीप सिंह और नितिन गुप्ता भी मौजूद रहे.

मामले की पुष्टि करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर (Tax and Excise Department Hamirpur) उप आयुक्त वरुण कटोच ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी से 7.3 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं. जिनकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये बनती है. उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति से (Gold Seized In Hamirpur) बिल और कागजात नहीं मिलने की सूरत में 20 लाख 58 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है. उन्होंने व्यवसायियों को चेतावनी दी है कि बिना बिल और दस्तावेज के कारोबार ना करें. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई आबकारी एवं कराधान विभाग के द्वारा जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:Gold seized in Hamirpur: पंजाब के व्यापारियों के पास बगैर बिल का सोना, 20 लाख 50 हजार लगा जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details