हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति का कांगडा़ दौरा: राशन दुकान का किया निरीक्षण, चामुंडा मंदिर में नवाया शीश

By

Published : Jun 13, 2022, 6:48 AM IST

कांगड़ा जिले के दौरे के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी अपने हिस्से का राशन देश के किसी भी क्षेत्र में प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना आरंभ (One Nation One Ration Card Scheme) की है

चामुंडा मंदिर में नवाया शीश
चामुंडा मंदिर में नवाया शीश

धर्मशाला:केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी अपने हिस्से का राशन देश के किसी भी क्षेत्र में प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना आरंभ (One Nation One Ration Card Scheme) की है.उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के तहत लाभार्थी का राशन कार्ड केंद्रीय डाटा बेस में दर्ज होना चाहिए और आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए.

राशन दुकान का निरीक्षण:साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को नगरोटा के मलां में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन की दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों को किट्स भी वितरित किए. इसके पहले नगरोटा के घोड़व में अमृत सरोवर का शुभारंभ किया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अमृत योजना के बेहतर परिणामों के दृष्टिगत अमृत दो योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत सभी स्थानीय निकायों में जल स्रोतों का जीर्णोद्वार किया जा रहा. अमृत दो के तहत विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिए राज्य को 252 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है.

चामुंडा मंदिर में शीश नवाया: केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने चामुंडा मंदिर में शीश भी नवाया. वहीं, मंदिर में श्रद्वालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिशा- निर्देश भी अधिकारियों को दिए. इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार , निदेशक खाद्य आपूर्ति राजेश्वर गोयल, एसडीएम मुनीष शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details