हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर में शिक्षा संवाद का हुआ आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

By

Published : Dec 23, 2021, 2:10 PM IST

बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर में (BTC Govt Girls School Nurpur) स्कूल शिक्षा संवाद के दूसरे चरण की बैठक में स्कूल स्टाफ, अभिभावक व बीएड प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों को पेश आरही समस्याओं पर भी चर्चा हुई साथ ही अभिभावकों को भी प्रेरित किया गया कि (Shiksha Samvad Program Nurpur) वह अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हों. बैठक के दौरान नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई.

BTC Govt Girls School Nurpur
बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर

नुरपुर: बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर में स्कूल शिक्षा संवाद का दूसरा चरण (Shiksha Samvad Program Nurpur) पूरा हुआ. जिसके तहत छठी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट अभिभावकों से सांझा की गई. इस दौरान नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई.

प्रधानाचार्य बीटीसी स्कूल नूरपुर चन्द्ररेखा शर्मा ने (BTC Govt Girls School Nurpur) बताया कि संवाद के दौरान अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित किया गया. इसके अलावा (Shiksha Samvad Program Nurpur) अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों में लर्निंग लेवल सुधारने के लिए उन्हें भी सहयोग करना होगा. वहीं, अभिभावकों को इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि बच्चे मोबाइल का दुरुपयोग न करें.

शिक्षा संवाद के दौरान अभिभावकों को समेस्टर सिस्टम के बारे में भी बताया गया. हर घर पाठशाला के तहत भी अभिभावकों को जागरूक किया गया और उन्हें बताया कि भले ही स्कूल खुल गए हों लेकिन उसके बाद भी अगर बच्चों कि किसी परेशानी का हल चाहिए तो बच्चे ऑनलाइन माध्यम से अपने सवालों के जवाब अध्यापकों से हासिल कर सकते हैं. इस दौरान नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा (Meeting in BTC Girls School) की गई. छठी से आठवीं तक प्री वोकेशनल एजुकेशन पर चर्चा हुई जिसमें बीटीसी को इस बार चयनित किया गया. इस बैठक में स्कूल स्टॉफ, अभिभावक व बीएड प्रशिक्षु मौजूद रहे.


ये भी पढे़ं : Himachal Weather Update : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details