हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में शिक्षा का विस्तार तो हुआ...शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ा: शांता

By

Published : Sep 20, 2019, 9:48 PM IST

पूर्व हिमाचल प्रदेश सीएम शांता कुमार शांता कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के 5वें दीक्षांत समारोह में कहा कि भारत में भाषण उद्योग बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में शिक्षा का विस्तार तो हुआ है लेकिन शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ा है.

Shanta Kumar

धर्मशाला: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के 5वें दीक्षांत समारोह में कहा कि भारत में भाषण उद्योग ही बढ़ा है. शांता कुमार ने कहा कि आजकल एक बहुत बड़े नेता जेल में हैं उनका भाषण पढ़ कर मुझे शर्म आई. शांता ने कहा कि भाषण में केवल वाणी नहीं बोलनी चाहिए, बल्कि जीवन बोलना चाहिए जिससे स्वयं उसका विकास होगा.

शांता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का बहुत विस्तार हुआ है. छोटे से हिमाचल में शायद 22 के लगभग महाविद्यालय हैं. एक जिला में 7 महाविद्यालय हैं. इतना ही नहीं एक पंचायत में 3 महाविद्यालय हैं, जो कि पूरे भारत में शायद कहीं नहीं होंगे.

वीडियो.

हिमाचल में शिक्षा का विस्तार तो हुआ है, लेकिन शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ा है. शांता कुमार ने कहा कि योग आज बहुत बड़ी जरूरत है, जिसे दुनिया अपना रही है. आज की युवा पीढ़ी को योग, ध्यान की बहुत जरूरत है. शांता ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था की रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया के भ्रष्ट देशों में शामिल है.

शांता कुमार ने कहा कि परीक्षा परिणाम में विफलता के बाद कई युवा आत्महत्या कर लेते हैं. शांता ने कहा कि राज्यसभा में वर्ष 2014-16 के प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार उस दौरान 41553 युवाओं ने आत्महत्या की थी और आत्महत्या के मामलों में 25 फीसदी कारण परीक्षा में विफलता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details