हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

पिता ने खोला गाड़ी का दरवाजा, दादा ने किया सैल्यूट, लेफ्टिनेंट सुमित राणा का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

By

Published : Dec 13, 2021, 4:40 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 4:48 PM IST

थुरल खास के सुमित राणा 11 दिसंबर को भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट (IMA PASSING OUT PARADE IN DEHRADUN) होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर (army officer Sumit Rana) पहली बार अपने गांव थुरल खास पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि सुमित के दादा और पिता भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं. परिवार के साथ-साथ पूरे हिमाचल को सुमित पर गर्व है.

Grand welcome to Lt Sumit Rana
लेफ्टिनेंट सुमित राणा का भव्य स्वागत.

कांगड़ा: एक तरफ पिता ने गाड़ी का दरवाजा खोला तो वहीं दूसरी ओर दादा ने अपने पोते को किया सैल्यूट. जी हां, मौका था सेना में अधिकारी बने सुमित राणा (army officer Sumit Rana) के अपने गांव थुरल खास में आकर अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने का. इस दौरान सुमित के दादा रिटायर्ड ऑनरी कैप्टन जगदीश चंद राणा ने पोते के गांव पहुंचने पर उन्हें सैल्यूट मार कर फूल मालाओं से स्वागत किया.

इस मौके पर सुमित का स्वागत बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ (Sumit Rana welcomes in Thural Khas) हुआ. वहीं, इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाईयां बांटकर भी खुशी को सेलिब्रेट किया. पंचायत प्रधान चंद्रेश गौतम और उनके पति राजेश गौतम सहित पंचायत के कई लोग इस दौरान मौजूद रहे और सुमित की उपलब्धि पर नाज जताते हुए परिवार को शुभकामनाएं दीं.

वीडियो.

बता दें कि सुमित के पिता चरणजीत सिंह भी रिटायर्ड ऑनरी कैप्टन रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुमित का बचपन से ही सेना में जाने का सपना था क्योंकि हमारी पारिवारिक पृष्ठभूमि ही देश सेवा के लिए (IMA PASSING OUT PARADE IN DEHRADUN) समर्पित रही है. वहीं, स्वभाव बचपन से सुमित में भी रहा. आज परिवार को खुशी है कि सुमित ने परिवार की इस परंपरा को आगे बढ़ाकर देश सेवा की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा दिया है. सुमित के पिता ने कहा कि गांव वालों ने जो स्वागत किया है उसके लिए सभी का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं.

ये भी पढे़ं:कांगड़ा: थुरल खास के सुमित राणा भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, इलाके में खुशी की लहर

Last Updated : Dec 13, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details