हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

इलाज करवाकर धर्मशाला लौटे धर्मगुरु दलाई लामा, लंबे समय से थे बीमार

By

Published : Apr 27, 2019, 2:38 PM IST

9 अप्रैल को दलाई लामा को सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा (फाइल फोटो)

धर्मशाला: तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार को अपना उपचार करवाने के बाद वापस धर्मशाला लौट आए हैं. मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा के अस्थायी निवास के बाहर निर्वासित तिब्बतियों ने उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत करते हुए उनकी स्वस्थ जीवन की कामना की. धर्मशाला पहुंचने पर दलाई लामा ने कहा कि अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि 9 अप्रैल को दलाई लामा को सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद 12 अप्रैल को स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. दलाई लामा ने अपने ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि अस्पताल से बाहर निकलकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details