हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Dalai Lama Birthday: बौद्ध मंदिर में मनाया गया तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Jul 6, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 8:26 PM IST

तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा के जन्मदिन (tibetan spiritual leader dalai lama birthday) पर कांगड़ा जिले में उत्सव का माहौल (Dalai Lama Birthday) है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उनके कैबिनेट सहयोगियों ने भी दलाई लामा को जन्मदिन पर बधाई दी. दलाई लामा के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमा का आयोजन किया गया. वहीं, सीएम के नहीं पहुंचने पर खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि पहुंचे.

Dalai Lama Birthday celebration in Mcleodganj
बौद्ध मंदिर में मनाया गया तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन.

धर्मशाला:तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन (tibetan spiritual leader dalai lama birthday) बुधवार को मैक्लोडगंज स्थित तिब्बतियों के मुख्य बौद्ध मंदिर में मनाया गया. जहां पर हजारों की तादाद में तिब्बती समुदाय के लोगों सहित भारी संख्या में देश-विदेश के लोगों ने भाग लिया. दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का व्यक्तिगत रूप से शामिल होने का पूर्व निधारित कार्यक्रम था, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण इस तय कार्यक्रम में वह वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. उन्होंने परम पावन दलाई लामा से दूरभाष के माध्यम से बातचीत की और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पावन दलाई लामा मानवता और अध्यात्म को लेकर जिस ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं, वह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक हैं. उन्होंने कहा कि दलाई लामा का सम्पूर्ण जीवन मानवता, शान्ति और अहिंसा के लिए समर्पित है. उन्होंने तिब्बत के लोगों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया है.

बौद्ध मंदिर में मनाया गया तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन. (वीडियो)

इसके साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि तिब्बत के मुद्दों के समाधान के लिए दलाई लामा के अहिंसक प्रयास दुनिया के लिए उदाहरण है. उन्होंने कहा कि आज धर्मशाला को बौद्ध धर्म की पवित्र नगरी और दलाई लामा के घर के रूप में जाना जाता है. यह शहर पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मुख्यमंत्री ने लोगों से दलाई लामा के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए पूरी मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने का आग्रह किया.

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया (Sports and Forest Minister Rakesh Pathania) ने कहा कि आज पूरी दुनिया तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं, धर्मशाला के मैक्लोडगंज दलाई लामा मंदिर में भी इस मौके पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गए हैं. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिये यह गर्व का विषय है कि तिब्बती धर्मगुरु जो विश्व भर में अपनी शांति के प्रतीक के रूप में विख्यात हैं वे धर्मशाला के मैक्लोडगंज में निवास करते हैं.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खुद इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन शिमला में खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर शिमला से उड़ान नहीं भर सका. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दलाई लामा को अपनी शुभकामनाएं (CM Jairam wishes Dalai Lama on his birthday) दीं. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. राकेश पठानिया ने कहा कि तिब्बतियों के साथ पूरा भारत खड़ा है और तिब्बतियों ने कई वर्षों तक अपनी आजादी को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन तिब्बतियों को जरूर इंसाफ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Dalai Lama Birthday: दलाई लामा के जन्मदिन पर सीएम ने दी बधाई, कहा- पावन गुरु का घर है हिमाचल का धर्मशाला

Last Updated :Jul 6, 2022, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details