हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Dalai Lama Birthday: दलाई लामा का जन्मदिन आज, CM जयराम करेंगे शिरकत

By

Published : Jul 5, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 8:26 AM IST

आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन के अवसर (tibetan spiritual leader dalai lama birthday) पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से सुबह 8:30 धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा.

CM Jairam Thakur to visit Kangra
दलाई लामा के जन्मदिन के अवसर पर कांगड़ा दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur) आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के जन्मदिन के अवसर (tibetan spiritual leader dalai lama birthday) पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे. तकरीबन 9 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलीकॉप्टर धर्मशाला पहुंचेगा.

धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम जयराम का भव्य स्वागत किया जाएगा. करीब 9:05 पर मुख्यमंत्री का काफिला दलाई लामा के निवास स्थान के लिए रवाना होगा. करीब 9:25 पर मुख्यमंत्री का काफिला दलाई लामा के निवास स्थान पर पहुंचेगा. यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे.

इसके बाद 10:25 पर मुख्यमंत्री का काफिला दलाई लामा के निवास स्थान से निकलकर दलाई लामा टेंपल की ओर रवाना होगा. करीब 10:30 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दलाई लामा मंदिर पहुंचेंगे. यहां पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दलाई लामा के जन्मदिन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

वहीं, दोपहर 12:10 पर मुख्यमंत्री का काफिला दलाई लामा टेंपल से सर्किट हाउस धर्मशाला के लिए रवाना होगा. 12:30 बजे के करीब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला धर्मशाला के सर्किट हाउस में पहुंचेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक (CM Jairam meeting with bjp workers) करेंगे.

Last Updated :Jul 6, 2022, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details