हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बुधवार को कांगड़ा दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, जानें पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को जिला कांगड़ा (cm jairam thakur on kangra tour) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. सीएम जयराम अन्तर जोनल यूनिवर्सिटी लेवल (पुरुष) खो-खो प्रतियोगिता (kho-kho competition in kangra) के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे.

Jai Ram Thakur, CM, Himachal Pradesh
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

By

Published : Mar 29, 2022, 11:49 AM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को जिला कांगड़ा (cm jairam thakur on kangra tour) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. कांगड़ा दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर धर्मशाला में सरस मेले (saras fair in dharamsala) के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे शिमला के अनाडेल मैदान से उड़ान भरेगा और सुबह करीब 10:15 कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरेगा. बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक कांगड़ा हवाई अड्डे पर सीएम जयराम का जोरदार स्वागत करेंगे. इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर का काफिला सुबह 10.20 बजे सर्किट हाउस धर्मशाला के लिए रवाना होगा. सीएम जयराम ठाकुर सुबह 10:35 पर धर्मशाला के सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां सीएम जयराम बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री का काफिला 10:55 बजे पुलिस मैदान के लिए रवाना होगा. सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री धर्मशाला के पुलिस मैदान में पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

दोपहर करीब 1 बजे मुख्यमंत्री का काफिला पुलिस मैदान से साई ग्राउंड के लिए रवाना हो जाएगा. जहां पर सीएम जयराम अन्तर जोनल यूनिवर्सिटी लेवल (पुरुष) खो-खो प्रतियोगिता (kho-kho competition in kangra) के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. दोपहर 1:40 पर मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री दोपहर का भोजन सर्किट हाउस में ही करेंगे.

दोपहर 2:30 मुख्यमंत्री का काफिला टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो जाएगा. टांडा मेडिकल कॉलेज में सीएम जयराम नए डायलिसिस सेंटर (dialysis center in tanda medical college) का उद्घाटन करेंगे. इसके उपरांत दोपहर 3:45 बजे मुख्यमंत्री का काफिला कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएगा. 4 बजे के करीब मुख्यमंत्री कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. 4:05 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकप्टर वापिस शिमला के लिए उड़ान भरेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में माननीयों के वेतन पर टैक्स भरने के मामले में हाईकोर्ट का राज्य सरकार को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details