हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर काम कर रही प्रदेश सरकार: CM जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 19, 2022, 4:51 PM IST

National Conference of State Tourism Ministers
National Conference of State Tourism Ministers ()

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज धर्मशाला (CM Jairam Thakur in Dharamshala) में आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के (National Conference of State Tourism Ministers) उद्घाटन सत्र शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल में अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर प्रदेश सरकार काम कर रही है. हिमाचल में पर्यटन के क्षेत्र को विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज धर्मशाला (CM Jairam Thakur in Dharamshala) में आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के (National Conference of State Tourism Ministers) उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक, धार्मिक, साहसिक गतिविधियां, सप्ताहांत, ग्रामीण और जनजातीय पर्यटन सहित छह मुख्य विषयों की पहचान की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन (CM Jairam on Himachal tourism) की अपार संभावनाएं हैं और अब सरकार ने अनछुए स्थलों को तलाशने के लिए नई पहल की है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ‘नई राहें, नई मंजिलें’ योजना (Nai rahen nai manzil scheme Himachal)राज्य के कई सुंदर एवं अनछुए स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जंजैहली में ईको टूरिज्म, चांशल घाटी में स्कीइंग और बीड बिलिंग क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग (Paragliding in Himachal) दुनिया भर के प्रकृति एवं साहसिक खेल प्रेमियों को आकर्षित करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जलविद्युत परियोजनाओं के जलाशयों में जल क्रीड़ा गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जा रहा है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रयासों से निर्मित अटल टनल रोहतांग जहां सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. वहीं यह टनल हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण साबित हुई है. इस सुरंग ने लाहौल और पांगी घाटियों में पर्यटन की नई संभावनाएं पैदा की हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मंडी जिले में एक वृहद धार्मिक पर्यटन परियोजना ‘शिव धाम’ शुरू की है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनछुए पर्यटन गंतव्यों को प्रोत्साहन प्रदान करने की दिशा में बेहतर सड़क सुविधा एक चुनौती रहती है. अनछुए पर्यटन गंतव्यों को प्रोत्साहन करने की दिशा में राज्य में सम्पर्क सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और राष्ट्रीय राजमार्गों को विस्तार प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हवाई सुविधा को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इस दिशा में जिला मंडी में नया एयरपोर्ट निर्मित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है.

उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की आमद बहुत अधिक रहती है. प्रदेश सरकार की नई राहे नई मंजिलें और होम स्टे जैसी योजनाओं ने राज्य के अनछुए और अन्य पर्यटक स्थलों को प्रोत्साहन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 3,539 होम स्टे पंजीकृत किए गए हैं और होम स्टे संचालकों से बिजली की खपत पर घरेलू शुल्क लिया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया.

उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाले राज्य के पर्यटन मंत्रियों को हिमाचली परंपरा अनुसार सम्मानित किया. सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश के पर्यटन परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती हेवनली हिमाचल नामक एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया. राज्य पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित इस वृत्त चित्र को प्रतिनिधियों द्वारा सराहा गया. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उद्घाटन सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में राज्य पर्यटन मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज, नेशनल टूरिज्म पॉलिसी पर होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details