हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Child Pornography Case: मैक्लोडगंज के एक होटल में CBI की छापेमारी

By

Published : Nov 16, 2021, 10:25 PM IST

चाइल्ड पोर्न वीडियो (cbi raid porn video ) बनाने और उसे शेयर (Child Pornography Case ) करने के केस में CBI कई जगहों पर छापा मार रही है. इसी कड़ी में सीबीआई ने मैक्लोडगंज के एक होटल में छापेमारी की है. फिलहाल देशभर में आपत्तिजनक मेटेरियल की जांच पड़ताल को लेकर छापेमारी शुरू की है.

cbi raid in himachal pradesh
मैक्लोडगंज में होटल में cbi की छापेमारी

धर्मशाला: अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में CBI आज पूरे देश भर में छापामार (cbi raid porn video) कार्रवाई कर रही है. देश के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल के सोलन, मनाली और धर्मशाला में भी सीबीआई की छापामार कार्रवाई चल रही है. सूत्रों के अनुसार मैक्लोडगंज के एक होटल में सीबीआई ने छापेमारी की है. देशभर में आपत्तिजनक मेटेरियल की जांच पड़ताल को लेकर छापेमारी चल रही है. इसी के मद्देनजर एक होटल में सीबीआई ने दबिश दी है.

CBI को पर्यटन क्षेत्रों के होटल्स (hotels in tourist areas) और पब में आपत्तिजनक एक्टिविटी होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इस जानकारी के तहत सीबीआई ने ये कार्रवाई की है. सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग तक को भी सीबीआई की दबिश की खबर नहीं लगी. प्रदेश के चार पर्यटन क्षेत्रों में सीबीआई ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि शिमला, कसौली, मनाली और धर्मशाला में सीबीआई ने छापेमारी की है.

बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरनेट पर बाल यौन उत्पीड़न सामग्री के प्रसार में कथित तौर पर शामिल,14 राज्यों के 83 लोगों से संबंधित 76 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण एवं उत्पीड़न में कथित रूप से शामिल 83 लोगों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे. सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर तलाशी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में प्रदूषण से हालात बिगड़ने पर हिमाचल पहुंच रहे पर्यटक, शिमला सहित इन शहरों की हवा बिल्कुल शुद्ध

ये भी पढ़ें:राज्यपाल ने किया लोकसभा अध्यक्ष Om Birla का स्वागत, PM मोदी बुधवार को करेंगे इस सम्मेलन को संबोधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details