धर्मशाला:क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों को लेकर सोमवार से एचपीसीए (hpca cricket stadium dharamshala) के अधिकारियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
इससे पहले बाहरी राज्यों से आने वाले लोग धर्मशाला (Cricket Stadium Dharamshala) घूमने के साथ-साथ विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की सुंदरता को भी निहारते थे, लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, ताकि मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके.
वहीं, बाहरी राज्यों से भी कुछ लोग सही जानकारी न होने के कारण मैच की टिकट लेने के लिए भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हुए थे. उन लोगों का कहना था कि वह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दो दिवसीय टी-20 मैचों की टिकट लेने के लिए धर्मशाला पहुंचे हैं, लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला की टिकट केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही बेची जा रही है और एचपीसीए द्वारा लोगों स्टेडियम की एंट्री पर भी एचपीसीए द्वारा रोक लगा दी गई है तो उन लोगों को निराश होकर धर्मशाला से वापस लौटना पड़ा एचपीसीए भी अब स्टेडियम में चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है.
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दो (hpca cricket stadium dharamshala) दिवसीय टी-20 बच्चों को लेकर भारत व श्रीलंका की टीमें 25 फरवरी को धर्मशाला में पहुंच जाएंगी. बताते चलें कि इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. इसको लेकर भी एचपीसीए ने सारे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया है, ताकि खिलाड़ियों को बायो बबल सुरक्षा के बीच रखा जा सके.