हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Assembly Speaker in palampur: सुलह विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए: विपिन सिंह परमार

By

Published : Jan 11, 2022, 5:52 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने मंगलवार को सुलह निर्वाचन क्षेत्र के मुख्य बाजार भवारना में लोगों को नववर्ष तथा मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सुलह हलके में समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित कर हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा (Vipin Singh Parmar in palampur) कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पुलों के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं.

Assembly Speaker Vipin Singh Parmar in Bhawarna Bazar
फोटो.

पामलपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) ने मंगलवार को सुलह निर्वाचन क्षेत्र के मुख्य बाजार भवारना में लोगों को नववर्ष तथा मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दीं. भवारना बाजार में पैदल चलकर सभी दुकानों में दस्तक देकर लोगों का हाल जाना और बाजार में सभी दुकानदारों से भेंट कर हालचाल जाना. उन्होंने इस अवसर पर पिछले चार वर्षों में सुलह में किए विकास को दर्शाती विवरिणीका प्रयास ईमानदार काम दमदार की एक-एक प्रति भी भेंट की. परमार ने कहा कि सरकार का चार वर्षों का कार्यकाल अभूतपूर्व रहा है और प्रदेश में विकास और विश्वास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि सुलह हलके में समग्र और संतुलित विकास को सुनिश्चित (Vipin Singh Parmar in palampur) कर हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पुलों के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हर घर को शुद्ध पेयजल और खेत को पानी उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के 100 करोड़ से अधिक राशि व्यय की जा रही है. इसके अतिरिक्त कूहलों का भी जीर्णोद्धार किया गया है. इस अवसर पर सुलह मंडल के अध्यक्ष देशराज शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा प्रदेश, भाजपा कार्यसमिति सदस्य तनु भारती, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी.

भवारना ग्राम पंचायत की प्रधान बन्दना अवस्थी, भड़गवार पंचायत की प्रधान (Assembly Speaker in palampur) सोनिया बंटा, उपप्रधान शिवालिक नारियल, रमेहड़ पंचायत प्रधान महिंदर, उपप्रधान सुरजीत कुमार, बीडीसी सदस्य मोहिंदर चौधरी, पुनर के उपप्रधान सुरेश कपूर, अंकुर कटोच, सुरेश धीमान, राकेश शर्मा, डीपी धीमान.

अर्जुन ठाकुर , रतन सिहोल, पवन गुलेरिया, सुनील कपूर, राजीव सूद, अजय सूद, संजीव , अवतार चौहान, इंदु शर्मा, राजेश बंटा, वेद प्रकाश, रीना धीमान, अनुज महाल, रमा सूद,दीपक सूद, सौरव सूद, किशोरी लाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भवारना के भीखाशाह में पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ढिलाई बरतने के विरोध में भाजपा मंडल सुलह द्वारा शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-Husband donate brain dead wife organ: जाते-जाते पांच लोगों की जिंदगी में 'रोशनी' भर गई सुंदरनगर की निशा

ABOUT THE AUTHOR

...view details