हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

छात्र पर थप्पड़ मामला: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को अपना इलाज करवाने की जरूरत: विक्रमादित्य सिंह

By

Published : May 20, 2022, 8:32 PM IST

विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा (Deputy Speaker Himachal Assembly Hansraj) छात्र पर हाथ उठाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले पर कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने निशाना साधाते हुए कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष को अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाने की जरुरत है.

Hansraj slapping a student
छात्र पर थप्पड़ मामला

शिमला: हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह एक स्कूल में गए हैं और छात्रों के साथ संवाद कर रहे हैं. इस दौरान वह कोरोना नियमों का पालन करने और छात्रों को हैंडराइटिंग सुधारने की भी बात कहते दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान बातचीत करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा एक छात्र (Hansraj slapping a student) पर ये कहते हुए हाथ भी उठाया गया कि वह क्लास में हंस क्यों रहा है.

वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा (Vikramaditya Singh targeted Hansraj) छात्र पर हाथ उठाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले पर कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने निशाना साधाते हुए कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष को अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाने की जरुरत है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डिप्टी स्पीकर बेतुकी बयानबाजी समय-समय पर करते रहते हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर भी पहले टिप्पणी की थी और उसके बाद अफसरों को भी मंच से फटकारने का काम करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं

विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनके द्वारा किए गए अश्लील मैसेज भी वायरल हुए थे और अब उन्होंने स्कूल में जाकर छात्रों के साथ जो उनका व्यवहार किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह का व्यवहार छात्र हित में नहीं है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस का विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पर सरकारी स्कूल में छात्र को थप्पड़ जड़ने का आरोप, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details