हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

चंबा सदर से BJP ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, इतने मतों से मिली लीड

By

Published : May 24, 2019, 10:08 AM IST

Updated : May 24, 2019, 10:36 AM IST

भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने लोकसभा चुनाव में 4,77,623 वोट से जीत हासिल की है, जिसमें उनको  28, 000 मतों की लीड चंबा सदर विधान सभा क्षेत्र से मिली है.

किशन कपूर (फाइल फोटो).

चंबा: कांगड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर ने लोकसभा चुनाव में 4,77,623 वोट से जीत हासिल की है, जिसमें उनको 28, 000 मतों की लीड चंबा सदर विधान सभा क्षेत्र से मिली है.

बता दें कि कभी कांग्रेस का गढ़ कहें जाने वाले चंबा के सदर विधान सभा में भाजपा को जीत हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सेंध मारी कर 30 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 30 साल पहले भाजपा को चंबा सदर से इतनी भारी लीड मिली थी.

सदर से भाजपा विधायक पवन नैय्यर

ये भी पढ़ें:हमीरपुर सीट से अनुराग लगभग 4 लाख वोटों से जीते, टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड

चंबा सदर से भाजपा विधायक पवन नैय्यर ने बताया कि किशन कपूर की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मोदी जी को जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चंबा सदर क्षेत्र से 28, 000 की लीड अपने आप में बताती है कि यहां कितना विकास हुआ हैं.

Intro:30 सालों का टूट रिकॉर्ड ,सदर विधान सभा चम्बा से 28000 की मिली किशन कपूर को लीड ,कांग्रेस के गढ़ मैं सेंध । कभी कांग्रेस का गढ़ कहें जाने बाले चम्बा सदर विधान सभा में भाजपा ने ऐसी सेंध लगाई की 30 सालों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया ,कहते है आज से तीस आल पहले इसी विधान सभा से इतने वोट मिले थे लेकि कांग्रेस का किला फतह करने के लिए भाजपा को इंतज़ार करना पड़ा ,इस बार लोकसभा चुनाव के लिए चम्बा कांगड़ा प्रत्यशी किशन कपूर को एक लाख से अधिक की लीफ अकेले चम्बा ज़िला ने जरूत दी हो लेकिन सदर विधान सभा ऐसा क्षेत्र है जिसने 30 साल का रिकॉर्ड जरूर ध्वस्त किया है ।


Body:जब भी लोक सभा चुनाव होते थे तो लीड बड़ी मुश्किल से मिलती थी इस सीट से लेकिन अचानक मोदी आंधी ने सुनामी का रूप लेते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े ओर कई नए रिकॉर्ड भी कायम किये है ।


Conclusion:वहीं दूसरी कर चम्बा सदर से भाजपा के विधायक पवन नैय्यर का कहना है कि इसका सारा श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मोदी जी को देना चाहता हूँ लेकिन चम्बा से 28000 की लीड अपने आप मे सबाल खड़े करती है कि कितम विकास हुआ हैं।
Last Updated : May 24, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details