हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

डलहौजी में पहुंची सब्जियों की सप्लाई, दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

By

Published : Apr 1, 2020, 12:04 AM IST

उपमंडल डलहौजी में सब्जी की दुकानों के बाहर लगी लम्बी कतारे, पिछले कुछ दिनों से नहीं पहुंच पाई थी सब्जीयां .

Crowd outside vegetable shops in Dalhousie
डलहौजी में सब्जी की दुकानों के बाहर लगी भीड़

चंबाः उपमंडल डलहौजी में पिछले कुछ दिनों से सब्जी की दुकानों में सब्जी न होने के कारण लोग काफी परेशान दिखे, जैसे ही दुकानों में सब्जियों की सप्लाई पहुंची तो लोगों ने राहत की सांस ली. मंगलवार को सब्जी की दुकानों पर लोगों में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

कर्फ्यू के चलते डलहौजी में इन दुकानों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोला जाता है और सब्जी की दुकानों के बाहर लोगों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है. दुकानों के बाहर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया, ताकि लोगों की भीड़ इक्कठी न हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके.

वीडियो.

उमण्डलाधिकारी डलहौजी डा. मुरारी लाल ने इस दौरान बताया कि पिछले दिनों सब्जी की कमी का कारण यह था कि पठानकोट मंडियों में सब्जियों की सप्लाई नहीं पहुंची थी, लेकिन मंगलवार को बाजारों में सब्जी पर्याप्त मात्रा में है और किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है.उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कोई भी परेशान न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details