हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

विधानसभा में बड़ी जीत हासिल करेगी कांग्रेस: प्रतिभा सिंह

By

Published : Jul 6, 2022, 6:59 AM IST

विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा-कांग्रेस अपने -अपने तरीके से कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देने में जुट गई है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जिले के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भलेई (Pratibha Singh visit to Chamba) पहुंची. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी.

पीसीसी
पीसीसी

चंबा: विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा-कांग्रेस अपने -अपने तरीके से कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र देने में जुट गई है. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जिले के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भलेई (Pratibha Singh visit to Chamba) पहुंची. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह कांग्रेस को मजबूत करने लिए काम कर रही है. हर जिले का दौरा कर रही, ताकि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापस लाया जा सके.

विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को टिप्स:प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कैसे सत्ता को हासिल करेगी. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को लगातार टिप्स दिए जा रहे,ताकि वो सरकार की नाकामियो को जनता तक पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जुट गए है. इस बार बड़ी जीत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें : मुकेश अग्निहोत्री का भाजपा पर तंज, बोले- इस बार रिवाज नहीं सरकार बदलेगी जनता

ABOUT THE AUTHOR

...view details