हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

घुमारवीं के व्यवसायी व उसके कर्मचारी से 35 हजार की ऑनलाइन ठगी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Sep 28, 2020, 12:37 PM IST

जिला के घुमारवीं में एक व्यवसायी और उसके कर्मचारी का ऑनलाइन ठगी होने का मामला सामने आया है. घुमारवीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Online fraud case filed in Ghumarwin of Bilaspur
ऑनलाइन ठगी

बिलासपुरःउपमंडल घुमारवीं के एक व्यवसायी और उसके कर्मचारी के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता पूनम निवासी कसारू डाकघर बध्दाघाट ने पुलिस थाना घुमारवीं में मामला दर्ज करवाया है.

पूनम कहा कि वह घुमारवीं कुठेड़ा रोड पर आर्मी कैंटीन के पास एस. एस. मार्केटिंग नाम से दुकान में काम करती है. उसने बताया कि उसके मालिक तिलक राज को एक फोन कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने अपने आपको सैमसंग का डीलर बताया और कहा कि उसका दोस्त उनकी दुकान से सामान लेना चाहता है.

इस सामान की कीमत को वह गूगल पे के द्वारा करेगा. फोन कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि वह 20,000 रुपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कर रहा है, लेकिन पहले वह चेक करने के लिए 2 रुपये ही खाते में डाल रहा है.

शिकायत में कहा गया है कि उसके मालिक ने अपना खाता चेक किया तो उसमें 2 रुपये आ चुके थे. बाकी की रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर रहा है. शिकायत में कहा गया है. कि यह धनराशि मोबाइल स्क्रीन पर दिखी, लेकिन पेमेंट गूगल पे में ट्रांसफर नहीं हुई थी. जब मालिक ने पैसे अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होने की बात बताई तो ठग ने उसे कोई और मोबाइल नंबर देने को कहा. इस पर दुकान मालिक ने शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर दे दिया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि ठग ने उसे मालिक का फोन अपने पास लेने को कहा और वह जिस तरह से बताता गया, वह फोन पर स्कैन करती रही. बाद में जब उसने देखा तो खाते से 20,000 फिर 10,000 और 5,000 रुपये तीन किस्तों में पैसे निकल गए थे.

घुमारवीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंःऊना में बेखौफ खनन माफिया, पुलिस टीम को टिप्‍पर से कुचलने का प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details