हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Naina Devi assembly: भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को मिस गाइड करके नैना देवी में करवाए उद्घाटन: रामलाल ठाकुर

By

Published : Jun 5, 2022, 3:49 PM IST

विधायक रामलाल ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी चुनाव क्षेत्र में भाजपा के नेता और आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री को मिस गाइड करके उद्घाटन और शिलान्यास करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें से अधिकांश उद्घाटन और शिलान्यास कांग्रेस कार्यकाल में (Development work in Naina Devi assembly) उन्होंने स्वयं शुरू करवाए थे

MLA Ramlal Thakur targeted BJP
विधायक रामलाल ठाकुर

बिलासपुर: श्री नैना देवी चुनाव क्षेत्र में भाजपा के नेता और आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री को मिस गाइड करके उद्घाटन और शिलान्यास करवा रहे हैं. जिससे मुख्यमंत्री व उनके कार्यालय की बदनामी हो रही है. यह बात नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर (MLA Ramlal Thakur) ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए मुख्यमंत्री को दोषी नहीं ठहरा रहे लेकिन वह इतना अवश्य जानना चाहते हैं कि आखिरकार जो शिलान्यास और उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में किए उनके बारे में सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को किसने दी थी.

उन्होंने कहा कि इसमें से अधिकांश उद्घाटन और शिलान्यास कांग्रेस कार्यकाल में (Development work in Naina Devi assembly) उन्होंने स्वयं शुरू करवाए थे और उसके लिए बजट का प्रावधान भी किया था और लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्णता की ओर थे जिनका शिलान्यास और उद्घाटन फिर से मुख्यमंत्री ने किया है. उन्होंने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना खुई मेथी की आधारशिला 9-7-15 को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रखी थी और इस योजना में 3 करोड़ से अधिक राशि व्यय हुई है और 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. लेकिन अब जल जीवन शक्ति मिशन के तहत इसका नवीनीकरण करने के लिए फिर से आधारशिला रखी जा रही है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि इसी तरह लियुंगड़ी स्कीम भी इसी स्कीम का हिस्सा है, इसलिए विभाग पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगता है.

विधायक रामलाल ठाकुर

उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्रियों (MLA Ramlal Thakur targeted BJP) के नाम भी शिलान्यास पट्टिका के ऊपर लगा दिए गए हैं जो कि वहां उपस्थित नहीं रहे थे. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि जहां तक लोअर कोठीपुरा स्कीम का सवाल है उसके लिए उन्होंने 40 लाख रुपए दिए थे और यह भी पुरानी योजना थी जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने कर दिया है. उन्होंने कहा कि टेपरा खास स्कूल उनके कार्यकाल में स्तरोन्नत हुआ था और टेपरा के नाम से डाबर में स्कूल पहले ही चल रहा था लेकिन टेपरा का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा करवाया गया जो कि कागजों में किया गया उद्घाटन साबित हुआ. इसी तरह अली खड्ड पुल के बारे में विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि जब वह विधायक थे तो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से इसका शिलान्यास करवाया था और यह पुल 80 प्रतिशत पूरा हो गया था लेकिन इन 4 सालों में वर्तमान सरकार ने 20 प्रतिशत काम करवा कर उसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री से करवा दिया.

उन्होंने प्रश्न किया कि मुख्यमंत्री इस बात का भी जवाब दें कि दो साल पहले जुखाला में उन्होंने घोषणा की थी कि मार्कण्ड अस्पताल को 50 बिस्तरों का अस्पताल बना दिया गया लेकिन इन 4 सालों में एक भी कमरा उस अस्पताल में नहीं (Development work in Naina Devi assembly) जोड़ा गया. यहां तक कि एंबुलेंस की घोषणा के बावजूद भी वह भी आज तक वहां नहीं पहुंची. इसी तरह मुख्यमंत्री ने नम्होल को थाना और जुखाला को चौकी बनाने की घोषणा की थी वह भी नहीं हो पाया. सिकरोहा पंचायत में चांदपुर और चमेरा स्कूलों को मिडिल बनाने की घोषणा हुई थी लेकिन उसके बारे में कहा जा रहा है कि पॉलिसी के तहत नहीं आते जबकि री पंचायत में इस समय 3 मिडिल स्कूल और 2 हाई स्कूल हो गए हैं और हाई स्कूल का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री से करवाया गया तो क्या इस पंचायत में एजुकेशन पॉलिसी नहीं चलती. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह सरकार अब जाते-जाते बिना मतलब के निर्णय ले रही है क्योंकि उसे पता है कि वह फिर से इस प्रदेश की सत्ता में आने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details