हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तुहनु टनल के समीप भूस्खलन, स्थानीय विधायक ने कंपनी पर लगाए आरोप

By

Published : May 7, 2022, 6:58 PM IST

Landslide near tuhanu tunnel

शनिवार को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (kiratpur nerchowk four lane) के तुहनु टनल के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ. सूचना मिलते (Landslide near tuhanu tunnel) ही स्थानीय श्री नैना देवी विधानसभा के विधायक रामलाल ठाकुर भी तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. विधायक रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन और बिलासपुर-भानुपली रेलवे प्रोजेक्ट के निर्माण में लगी कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं और लोगों की समस्याओं को नहीं सुन रही.

बिलासपुर: शनिवार को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तुहनु टनल के पास भारी मात्रा में (Landslide near tuhanu tunnel ) भूस्खलन हुआ है. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और टनल भी सुरक्षित है. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय श्री नैना देवी विधानसभा के विधायक रामलाल ठाकुर भी तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. घटना के कुछ ही देर बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

विधायक रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (kiratpur nerchowk four lane) और बिलासपुर-भानुपल्ली रेलवे प्रोजेक्ट के (Bilaspur-Bhanupali Railway Project) निर्माण में लगी कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं और लोगों की समस्याओं को नहीं सुन रही. उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण में लगी कंपनी की मनमानी के चलते ही तुहनु गांव के पास लैंडस्लाइड हुआ है. जिसके चलते वहां पर कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी सड़क निर्माण में लगी कंपनी को चेताया था कि यह क्षेत्र लैंडस्लाइड जोन एरिया घोषित किया गया है. यहां पर कभी भी भूस्खलन हो सकता है और आज वही हुआ.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि उक्त दोनों ही प्रोजेक्टों के निर्माण में लगी कंपनियां ना तो स्थानीय प्रशासन की कोई बात मान रही है और ना ही प्रदेश सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वह तुहनु गांव के प्रभावितों से मिले और मौका देखा. इसके साथ ही जिला प्रशासन को प्रभावितों की सहायता तुरंत प्रभाव से करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह फोरलेन सड़क निर्माण तथा रेलवे प्रोजेक्ट के निर्माण में कोई बाधा पैदा करने के पक्ष में नहीं है. इनका निर्माण कार्य होना चाहिए लेकिन क्षेत्र की जनता के हितों की अनदेखी कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details