हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

AAP ज्वाइन करने की अटकलों पर पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने लगाई लगाम, कांग्रेस की जीत का किया दावा

By

Published : May 8, 2022, 3:58 PM IST

Former MP Suresh Chandel
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ()

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने (Former MP Suresh Chandel) आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर कहा कि भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है तो अब कांग्रेस में रहकर एक सच्चे सिपाही कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस को सशक्त करने का कार्य करूंगा.

बिलासपुर: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने (Former MP Suresh Chandel) आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर लगाम लगा दिया है. उन्होंने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता कर कहा कि भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है तो अब कांग्रेस में रहकर एक सच्चे सिपाही कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस को सशक्त करने का कार्य करूंगा. कांग्रेस पार्टी की हर जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से करूंगा और इन चुनावों में कांग्रेस की ही जीत होगी.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुरेश चंदेल ने कहा कि सरकार ने (Suresh Chandel targeted BJP) प्रदेश में टूरिज्म के नाम पर कुछ नहीं किया है. 5 वर्षों से एयरपोर्ट बनाने की बात हवा में लटकी है और पिछले 15 वर्षों से हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर में एयरपोर्ट बनाने की कवायद की जा रही है. वहीं, बिलासपुर में गोबिंद सागर झील में भी टूरिज्म के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास टूरिज्म के लिए विजन की कमी रही है.

पूर्व सांसद सुरेश चंदेल

पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने (Former MP Suresh Chandel) भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई में जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि और आज के समय में प्रदेश में अशांति की स्थिति बन रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सीमेंट के दामों में बेहताशा इजाफा हुआ है और सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में बेबस है. इसी के साथ उन्होंने धर्मशाला मिनी सचिवालय के बाहर खालिस्तान के लगे झंडो पर भी प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि प्रदेश सरकार के खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हैं. हिमाचल में सुरक्षा राम भरोसे है, अगर सचिवालय में ही इस तरह की घटनाएं हो रही है तो आम जनता अपने घरों में कितना सुरक्षित महसूस कर रही होगी, इससे साफ जाहिर होता है.

उधर, चंदेल ने कांग्रेस पार्टी की एकजुटता की बात करते हुए कहा कि अगर (Himachal Pradesh Assembly Elections) उन्हें सदर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलेगा तो इस बार वह विधायक के तौर पर चुनाव लडेंगे. उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से तैयार हैं और हाईकमान की ओर से जैसे दिशा निर्देश जारी होगें, उसी तौर पर कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल! एसपी कांगड़ा बोले- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details