हरियाणा

haryana

फरीदाबाद में ओलों के साथ हुई तेज बारिश, भीषण गर्मी से मिली लोगों को राहत

By

Published : May 4, 2022, 4:52 PM IST

हरियाणा में लोग इस बार मार्च महीने की शुरुआत से ही भीषण गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान से खासे परेशान थे. लोग इस भयंकर गर्मी से निजात पाने के लिए कई दिनों से बारिश की उम्मीद लगाए बैठे थे. बुधवार को फरीदाबाद में भी बारिश ने दस्तक दी. फरीदाबाद के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. गर्मी की पहली बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. लोगों ने कहा कि पिछले लंबे समय से गर्मी की तपिश के कारण उनका घरों से निकलना मुश्किल हो रहा था लेकिन अब बारिश होने से मौसम में बदलाव आया है. भीषण गर्मी में तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा था ऐसे में बारिश के बाद तापमान घटकर करीब 30 पर पहुंच गया है. बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. हलांकि ओलावृष्टि से किसानों को थोड़ा बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. क्योंकि इस समय खेतों में मूंग की फसल की बिजाई की हुई है. पौधा छोटा होने के कारण ओलावृष्टि की मार से वह पौधा टूट गया है फरीदाबाद के केवल कूची हिस्सों में यह ओलावृष्टि हुई है. बिजली के कटों से लोग पहले ही परेशान चल रहे थे. ऐसे में मौसम में बदलाव के कारण लोगों को राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details