हरियाणा

haryana

फिर होगा किसान आंदोलन! सरकार ने समझौतों को नहीं किया पूरा- किसान नेता

By

Published : May 13, 2022, 8:53 PM IST

सिरसा: किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल ने खालिस्तानी मुद्दे को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने खालिस्तानी विवाद को सरकार के मंसूबों के साथ जोड़ते हुए कहा कि सरकार या देश की एजेंसियां, देश को तोड़ने के कितने भी प्रयास कर लें, लेकिन कामयाब नहीं होंगे. किसान आंदोलन पर जगजीत सिंह दलेवाल (farmer leader jagjit singh dalewal) ने कहा कि किसान आंदोलन कभी खत्म हुआ ही नहीं, स्थगित हुआ था. सरकार और किसानों के बीच कुछ समझौते हुए थे, जो पूरे नहीं हुए. इसलिए अब किसान आंदोलन को तेज किया जाएगा. इसके लिए देशभर में पंचायतें होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details