हरियाणा

haryana

राकेश टिकैत बोले- 'चुनाव लड़ने वाले किसान संघ से होंगे बाहर, सरकार को भी 1 फरवरी का अल्टीमेटम'

By

Published : Jan 15, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 10:17 PM IST

()
सोनीपत: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद शनिवार को कुंडली सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की पहली बैठक (samyukt kisan morcha meeting) हुई. इस बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने पंजाब में चुनाव लड़ने वाले किसान संगठनों को लेकर कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 लड़ने वाले 20 से अधिक किसान संगठनों को 4 महीने के लिए बाहर कर दिया गया है. अभी हमने किसी को सस्पेंड नहीं किया. अभी चुनाव लड़ने वालों से नाता तोड़ा है और चार माह बाद फिर इस पर निर्णय लेंगे. हम 21 जनवरी से 3-4 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे और प्रभावित किसान परिवारों से मुलाकात करेंगे. हम अपने आंदोलन की आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे और रणनीति बनाएंगे
Last Updated :Jan 15, 2022, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details