हरियाणा

haryana

कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- दुनिया की प्राचीनतम संस्कृत भाषा को बढ़ाना हमारा दायित्व, ये ज्ञान का भंडार है

By

Published : Dec 25, 2021, 8:03 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी दौरे पर पहुंचे. जेपी दलाल ने भारत सरकार की ओर आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ये कार्यक्रम संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा (minister jp dalal sanskrit language) का प्रचार प्रसार हमारा कर्तव्य है, क्योंकि ये ज्ञान का भंडार है. उनकी सरकार नीतियां बना कर कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस की सरकार के समय नौकरियों में भ्रष्टाचार होता था. नौकरियां केवल पैसे वालों को ही मिलती थी और आज वे लोग इसलिए ही हल्ला कर रहे हैं, कृषि मंत्री ने इस दौरान यूरिया की कमी की बात कहने वाले विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details