हरियाणा

haryana

Rain increased cold in Sirsa

ETV Bharat / videos

सिरसा में बारिश से किसानों पर दोहरी मार, गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद, ठंड बढ़ी

By

Published : Mar 24, 2023, 5:38 PM IST

सिरसा: आज सुबह से ही सिरसा में मूसलाधार बारिश हो रही है. हालांकि बारिश होने से मौसम में फिर से बदलाव आ गया है. पिछले कई दिनों से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. दोपहर और देर शाम में गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था, लेकिन आज सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश होने से मौसम में बदलाव आ गया है. एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. हल्की बारिश से कई जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. बारिश से गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान है. सरसों की फसल पिछले कई दिनों से सिरसा की अनाज मंडियों में बिक्री के लिए आ रही है. हालांकि 1 अप्रैल से गेहूं की भी खरीद होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में गेहूं की फसल पककर तैयार है और अब बारिश होने से कहीं ना कहीं गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. किसान ने बताया कि इस बार इस बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details