Nuh violence: पानीपत में तनाव का माहौल, नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक के परिजनों ने की 1 करोड़ और सरकारी नौकरी की मांग
पानीपत: नूंह हिंसा में मारे गए पानीपत के युवक अरविंद के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह के बाहर मृतक अभिषेक के परिजन हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. परिजनों और प्रशासन के लोगों के बीच तनाव का माहौल है. अरविंद के परिजनों ने एक करोड़ रुपये मुआवजा और अरविंद को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. इसके अलावा अरविंद के परिजनों ने उसके नाम पर एक पार्क और एक सरकारी नौकरी की भी मांग की है. परिजनों का कहना है कि जब तक सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती, तब तक वह शव नहीं उठाएंगे और ना ही अंतिम संस्कार करेंगे. पानीपत सिविल अस्पताल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. वहीं, सिविल अस्पताल एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. दरअसल, नूंह हिंसा में मारे गए युवक अरविंद का शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.