हरियाणा

haryana

पानीपत लघु सचिवालय के सामने पार्किंग में खड़ी दो कारों में शरारती तत्वों ने लगाई आग

By

Published : Mar 29, 2023, 5:30 PM IST

पार्किंग में खड़ी दो कारों लगी आग

पानीपत: पानीपत लघु सचिवालय के सामने नेशनल हाईवे के नीचे बनी पार्किंग में खड़ी दो कारों को देर रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. आग लगने से दोनों कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. मामले की सूचना कार मालिक को सुबह मिली, जब वह कार लेने के लिए पार्किंग में आया. मामले की सूचना कार मालिक ने पुलिस को दी. कार मालिक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके घर की गली संकरी होने के कारण वह अपनी कार को यहीं पार्क करके जाता है. रोजाना की तरह वह मंगलवार दोपहर 12 बजे अपनी कार को पार्किंग में खड़ा कर के गया था. आज जब उसे दिल्ली जाना था तो वह पार्किंग से कार ले जाने के लिए आया तो देखा कार जलकर राख हो गई है. साथ खड़ी दूसरी कार भी जलकर राख हो चुकी थी. गाड़ी के सभी कागजात भी गाड़ी के अंदर थे जो अब जल चुके हैं. सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सामने पानीपत लघु सचिवालय है और उसी के साथ में पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त का आवास और दूसरी तरफ तहसील है. शरारती तत्व ऐसी वारदात को अंजाम देकर चुपचाप निकल जाते हैं. मामले की सूचना सुरेंद्र ने डायल 112 पर दी. डायल 112 पुलिस ने मौके पर आकर स्थानीय पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार मालिक सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details