हरियाणा

haryana

किसानों ने एक बार फिर अंबाला का शम्भू टोल प्लाजा किया फ्री, ये हैं मांगें

By

Published : Apr 9, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

अंबाला: गेहूं की एमएसपी पर पांच सौ बोनस रुपये की मांग के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) के आह्वान पर किसानों ने टोल फ्री करा दिए. अंबाला में भी 10 बजे से लेकर 1 बजे तक हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर स्थित शम्भू टोल प्लाजा को फ्री (ambala farmers protest toll free) करवा दिया गया. किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. किसानों का कहना है कि गेहूं की पैदावार की कम निकली है इसलिए 500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस दिया जाए. किसानों की अन्य मांग है कि टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के वाहनों के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा की मांग की और टोल प्लाजा के कामकाज के लिए राज्य के बाहर से कर्मचारियों की भर्ती नहीं होनी चाहिए बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details