हरियाणा

haryana

सोनीपत: मां ने चूरमा खिलाकर किया पहलवान बजरंग पूनिया का स्वागत, कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता है गोल्ड

By

Published : Aug 9, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

सोनीपत: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर सोनीपत लौटे पहलवान बजरंग पूनिया का मां ने चूरमा खिलाकर स्वागत (bajrang punia welcome in sonipat) किया. इस मौके पर बजरंग पूनिया ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि आने अब वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक 2024 (Olympics 2024) के लिए वो दिन-रात मेहनत करेंगे. वहीं बजरंग की मां ने कहा कि बेटे ने एक बार फिर हमारा और देश का मान बढ़ाया है. बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट पूनिया ने कहा कि बजरंग ने देश को एक बार फिर मेडल दिलाया है. ओलंपिक पदक का रंग अबकी बार राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में बदला है. उन्होंने कहा कि वो भी बजरंग के साथ मेहनत करेंगी और एक बार फिर कुश्ती में वापसी करेंगी. पहलवान बजरंग पूनिया ने फाइनल में कनाडा के लाचनाल मैक्निल को 9-2 मात देकर सोने का तमगा हासिल किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details