हरियाणा

haryana

कांग्रेस प्रवक्ता रमेश बामल का सरकार पर हमला, बोले- वाहवाही लूटने के लिए बनाती है ऐसे कानून

By

Published : Feb 3, 2022, 8:05 PM IST

पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने हरियाणा में निजी नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण कानून पर रोक लगा दी है. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेरने में जुट गई है. ऐसे में हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश बामल ने हरियाणा सरकार पर हमला (Ramesh Bamal statement on private job Reservation stay) बोला है. रमेश बामल ने कहा है कि माननीय हाईकोर्ट ने निजी नौकरियों में युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देने के कानून पर रोक लगाई है, लेकिन यह पहले से ही पता था कि खनन पर रोक लगाई जाएगी. क्योंकि सरकार इस तरह के कानून सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए बनाती है और ऐसे कानूनों में कई कमियां भी जानबूझकर छोड़ देती है ताकि यह कानून रद्द हो जाए और प्रदेश सरकार सारा ठीकरा हाईकोर्ट के सिर पर फोड़ सके. रमेश बामल ने कहा कि सरकार की मंशा रहती है कि वह लोगों को गुमराह कर खुद वाहवाही लूट ले और बाद में हाईकोर्ट का नाम लेकर अपना पल्ला झाड़ ले. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है, वह सरकार के ही लोग हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details