हरियाणा

haryana

हरियाणा: अगवा नाबालिग लड़की को बरामद कर पुलिस ने भेजा वन स्टॉप सेंटर, दोबारा हुई गायब

By

Published : Sep 17, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 3:59 PM IST

yamunanagar-kidnapped-minor-girl-missed-again
नाबालिग लड़की को बरामद कर पुलिस ने भेजा वन स्टॉप सेंटर ()

Yamunanagar Kidnapped Girl Miss Again: यमुनानगर में एक परिवार अपनी गायब नाबालिग बेटी को खोजने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है. परिजनों का आरोप है कि कुछ समय पहले उनके इलाके के एक गुंडे ने उनकी बेटी को अगवा किया था, इस बार भी उसी ने उनकी बेटी को उठवाया है.

यमुनानगर:जिला यमुनानगर के वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center news) से एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक लक्की जाट नाम का युवक उनकी बेटी अगवा कर अपने साथ ले गया था. जिसके गांधीनगर पुलिस ने उनकी बेटी को आरोपी के चुगंल छुड़ा कर अपने साथ ले आए थे और उसे यमुनानगर में महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था, लेकिन गुरुवार की शाम को अचानक उनकी बेटी गायब हो गई.

परिजनों के मुताबिक नवाब कॉलोनी का लक्की जाट नामक शख्स जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है. वो उनकी बेटी के साथ काफी समय से अत्याचार करता आ रहा है. वह कई बार उनकी बेटी और उनके परिवार को मारने की धमकी भी दे चुका है. बीते दिनों वह उनकी बेटी को अगवा कर ले गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने गांधीनगर पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने 11 सिंतबर को उनकी बेटी को बरामद कर वन स्टोप सैंटर में भेज दिया था.

परिजनों का कहना है कि जब वो 16 सिंतबर की शाम को जब वो अपनी बेटी से मिलने पहुंचे तो लड़की वहां से लापता थी. जिसके बाद वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस को बुलाकर सूचित किया गया. उन्होने बताया कि वे इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक के पास भी पहुंचे. जहां से उन्हें सिटी थाना यमुनानगर जाने के लिए बोला गया. लेकिन जब वो सिटी थाना पहुंचे तो वहां से उन्हें रामपुरा पुलिस चौकी में भेज दिया.

ये भी पढ़ें-नकली शराब बनाने का मामला: 25 हजार का इनामी बदमाश देहरादून से गिरफ्तार

परिजनों का आरोप है कि लक्की जाट ने ही उनकी बेटी को अगवा किया है. जिसमें वन स्टॉप सेंटर कर्मचारियों की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि हम अपने लेवल पर लड़की की खोजबीन कर रहे हैं, वहीं रामपुरा पुलिस ने उन्हें शाम तक बेटी को बरामद कर लौटाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी जल्द नहीं मिली, तो वो सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.

आपको बता दें कि वन स्टॉप सेंटर सरकार द्वारा संचालित कार्यालय है. जहां नाबालिक बच्चों की काउंसलिंग की जाती है, लेकिन अब इस सेंटर पर एक नाबालिग के परिवार वाले आरोपी के साथ मिलीभगत के आरोप लगा रहे हैं. देखना होगा कि आखिर पुलिस कब तक उनकी बेटी को बरामद कर पाएगी, क्योंकि परिजनों का कहना है कि आरोपी से उनकी बेटी को जान का खतरा भी है. क्योंकि वो लड़का आपराधिक प्रवृति का है.

ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक: जम्मू का रहने वाला 2 लाख का इनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Last Updated :Sep 17, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details