हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Drug smuggling in Yamunanagar: हेरोइन तस्करी मामले में फरार दंपति गिरफ्तार, एक युवक से नशे की खेप बरामद

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 312 ग्राम हेरोइन मामले में फरार चल रहे आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा एक अन्य मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक युवक को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. (Drug smuggling in Yamunanagar)

yamunanagar anti narcotics cell team
हेरोइन तस्करी मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2023, 8:59 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा के विभिन्न जिलों में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 9 मई को बरामद की गई 312 ग्राम हेरोइन के मामले में फरार चल रहे आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 13.6 ग्राम हेरोइन के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश से लाते थे नशे की खेप: एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम ने 9 मई को शादीपुर में एक घर में रेड की थी, जहां से 315 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. बरामद हेरोइन की कीमत करीब 22 लाख रुपए थी. मौके से आरोपी दंपति फरार हो गए थे. वहीं, टीम ने कार्रवाई करते हुए हीरोइन को कब्जे में लेकर केस दर्ज किया था. तब से आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही थी. उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव दलापरा से आरोपी शादीपुर निवासी कयूम को गिरफ्तार किया है.

एंटी नारकोटिक सेल की टीम अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपी दंपति अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर नशा बेचने का काम कर रहा थे. आरोपी दंपति यूपी से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर आते थे और शादीपुर में आसपास के युवाओं को बेच रहे थे. उनकी टीम को शिकायत मिलने पर आरोपियों के घर पर रेड की गई तो 312 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. इस मामले में केस दर्ज किया गया था.

एक अन्य मामले में 13.6 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार: इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि चिट्टा मंदिर रोड हनुमान कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने काम कर रहा है और वह बाइक पर घूम रहा है. इस सूचना पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे बाइक सवार एक युवक को काबू किया.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग के निशाने पर अवैध खनन कारोबारी, 5 ट्रैक्टर और 9 ट्रॉलियां जब्त

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जाफर अली को बुलाया गया. एसडीओ के सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 13.6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. आरोपी की पहचान रमन के रूप में हुई है जो गधोली का रहने वाला है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल एंटी नारकोटिक्स सेल टीम मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:6 सालों से बदहाली के आंसू बहा रहा यमुनानगर का ये गांव, फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी से नरकीय जीवन जी रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details