हरियाणा

haryana

यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल ने 20 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2022, 3:53 PM IST

Yamunanagar Crime News: एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 20 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

yamunanagar drug peddler arrest
yamunanagar drug peddler arrest

यमुनानगरः जिले में नशा तस्करी का गोरखधंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक ने नारकोटिक्स सेल को नशे को काबू पाने की जिम्मेदारी दी है. इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर (yamunanagar drug peddler arrest) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थी आईटीआई के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर युवक को हिरासत में लिया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

ये पढ़ें-Bhiwani Crime News: जमीनी विवाद में फौजी भाई को लाठी-डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जांच अधिकारी कृष्णलाल ने बताया कि आरोपी की पहचान चांदपुर निवासी नितिन के रूप में हुई. आरोपी को पहले भी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था और जमानत पर आकर फिर से उसने नशा तस्करी का काम करना शुरू कर दिया था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि वह नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता था और किसे सप्लाई करता था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details