हरियाणा

haryana

यमुनानगर: हाईवे के साथ लगते घर में तीसरी बार घुसा ट्रक, बाल-बाल बचा मकान मालिक

By

Published : Mar 27, 2021, 7:47 PM IST

पोंटा साहिब नेशनल हाईवे-73ए पर सड़क हादसा हुआ. यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा.

Road accident Yamunanagar
Road accident Yamunanagar

यमुनानगर: पोंटा साहिब नेशनल हाईवे-73ए पर सड़क हादसा हुआ. गनीमत रही कि हदसे में किसी की जान नहीं गई. शनिवार को खनन सामग्री से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर मानकपुर गांव के पास घर में जा घुसा. ट्रक की टक्कर लगने की वजह से मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

यमुनानगर पोंटा साहिब नेशनल हाईवे से मानकपुर गांव बिल्कुल सटा हुआ है. जिसके चलते यहां कई बार लोगों के घर में अनियंत्रित होकर वाहन घुस जाते हैं. इसी कड़ी में शनिवार खनन सामग्री से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया.

नरेश नाम के मकान मालिक ने बताया कि इसी घर में इससे पहले भी दो बार ट्रक घुस चुके हैं, गनीमत ये रही कि तीनों बार जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. दरअसल छछरौली की तरफ से यमुनानगर जा रहा खनन सामग्री से भरा ट्रक करीब 3 बजे मानकपुर गांव के पास पहुंचा. तब ट्रक के सामने जंगली जानवर आ गया.

ये भी पढ़ें- रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रक के सामने जंगली जानवर आने की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. मकान में टक्कर के बाद ट्रक मालिक मौके से फरार हो गया. वहीं मकान मालिक इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मकान मालिक ने खबर लिखे जाने तक पुलिस को शिकायत भी नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details