हरियाणा

haryana

कोरोना हॉटस्पॉट ना बन जाए कपाल मोचन मेला! ना कोई मास्क पहन रहा है, ना सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : Nov 18, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 2:08 PM IST

कपाल मोचन मेला (Kapal Mochan Mela) यमुनानगर के बिलासपुर में जारी है. कल मेले का समापन होगा. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में आ रहे हैं. 19 नवंबर तक यहां 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.

Kapal Mochan Mela Yamunanagar
Kapal Mochan Mela

यमुनानगर: बिलासपुर में राज्य स्तरीय कपाल मोचन मेला (Kapal Mochan Mela) जारी है. इस मेले में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. आज और कल यहां सन्नान करने की विशेष महत्वता है. 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान होगा. जिसमें 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इन सब के बीच मेले में कोरोना नियमों (Kapal Redemption Fair Corona Rules) की अनदेखी भारी पड़ सकती है.

कपाल मोचन (Kapal Mochan Fair Bilaspur) में ज्यादातर श्रद्धालुओं ने मास्क नहीं लगाया है. सोशल डिस्टेंस की बात तो भूल ही जाइये. जब मीडियाकर्मियों ने श्रद्धालुओं से बात की तो उनका जवाब कुछ अजीबो गरीब था. किसी का कहना था उसके पास मास्क है. वो अभी लगा लेगा. किसी का कहना था मास्क डेरे पर पड़ा है जाकर लगा लेगा, और कुछ का तो यहां तक कहना था कि अब कोरोना खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कार्तिक पूर्णिमा से शुरू हो रहा कपाल मोचन मेला, भारी तादाद में पहुंचने लगे श्रद्धालु

मेला अधिकारी बलराम गुप्ता का कहना है कि सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करने के लिए बार-बार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, अभी और सख्ती बरती जाएगी. इस मेले में ऐसे काफी संख्या में लोग हैं जो मास्क पहनकर कोरोना नियमों की पालना कर रहे हैं. वो दूसरे लोगों को भी मास्क पहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक यहां तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं. हालांकि महामारी को लेकर प्रशासन दावा कर रहा है कि सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Nov 18, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details