हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद के तहत गधोला टोल प्लाजा को जाम करेंगे यमुनानगर के किसान

भारत बंद के तहत यमुनानगर के किसानों ने गधोला टौल प्लाजा पर जाम लगाने का फैसला किया है. गधोला टोल प्लाजा यमुनानगर और अंबाला के बीच स्थित है.

Yamunanagar Gadhola toll plaza
Yamunanagar Gadhola toll plaza

By

Published : Dec 7, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 4:17 PM IST

यमुनानगर: 12 दिन से किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली से लगते बॉर्डर पर डटे हैं. पांच दौर की बैठक के बाद भी कोई समाधान अभी तक नहीं निकला है. किसान इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच किसानों ने 8 नवंबर मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है.

भारत बंद के तहत यमुनानगर के किसानों ने गधोला टौल प्लाजा पर जाम लगाने का फैसला किया है. गधोला टोल प्लाजा यमुनानगर और अंबाला के बीच स्थित है. ये टोल प्लाजा सहारनपुर-पंचकूला रोड पर स्थित है.

भारत बंद के तहत गधोला टोल प्लाजा को जाम करेंगे यमुनानगर के किसान

ये भी पढ़ें- 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके रिटायर्ड फौजी जोगेंदर सिंह पहुंचे सिंघु बॉर्डर

रोजाना इस टोल से लाखों वाहनों की आवाजाही होती है. किसानों के भारत बंद को लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. किसानों ने सभी संगठनों से सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details