हरियाणा

haryana

सोनीपत में सड़क हादसा: ई रिक्शा पलटने से उत्तर प्रदेश के युवक की मौत

By

Published : May 20, 2023, 6:21 PM IST

सोनीपत में ई रिक्शा पलटने से सड़क हादसा हो गया. जिसमें उत्तर प्रदेश के युवक की मौत हो गई. मृतक की उम्र 17 साल बताई जा रही है.

Youth dies overturning e rickshaw in Sonipat
सोनीपत में अनियंत्रित होकर पलटा ई रिक्शा

सोनीपत: जिला सोनीपत में मेन चौक गीता भवन पर सड़क हादसा हो गया. शनिवार को गीता भवन चौक पर ई-रिक्शा पलट गई. जिसके चलते ई-रिक्शा सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक प्लाई बोर्ड लोड कर रेलवे रोड की तरफ आ रहा था. उसी दौरान ई रिक्शा पलट गई. युवक ई-रिक्शा में पीछे बैठा था. ई-रिक्शा पलटने से जैसे ही युवक नीचे गिरा तो उस पर प्लाई बोर्ड गिर गए.

जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक यूपी निवासी युवक सोनीपत विकास नगर में किराए के घर में अपने दोस्त के साथ रह रहा था. शनिवार को दोनों दोस्त सोनीपत शहर में रेलवे रोड की तरफ निकले थे. मृतक के दोस्त ने ई-रिक्शा में प्लाई बोर्ड लोड किए थे. जिसमें उसका दोस्त समीर भी पीछे बैठा था. जैसे ही ई-रिक्शा गीता भवन चौक पर पहुंचा, तो वो अनियंत्रित होकर पलट गया.

ई-रिक्शा पलटने के कारण उसका दोस्त सड़क पर गिर गया और प्लाई बोर्ड उसके सिर पर जा गिरे. जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया है. वहीं, गीता भवन मार्केट प्रधान ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि कई बार शिकायत भी दी जा चुकी है कि सड़क की हालत को सुधारा जाए. इसके बावजूद भी यहां कोई सुधार निगम की ओर से नहीं किया गया. जिसके चलते आए दिन यहां पर रिक्शा पलटते हैं.

ये भी पढ़ें:मंदिर से घर लौट रही महिला का बदमाश ने छीना पर्स, CCTV में कैद हुई महिला की बहादुरी, देखें वीडियो

वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके भाई की ई रिक्शा पलटने से मौत हो गई ह. समीर डीजे चलाने का काम भी करता था और अपने एक दोस्त के साथ ई रिक्शा में सवार होकर रेलवे रोड पर आ रहा था. लेकिन ई रिक्शा में प्लाई बोर्ड थे जिसके नीचे वो दब गया और उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details