हरियाणा

haryana

गोहाना: हल्की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलमग्न हुई सड़कें

By

Published : Mar 27, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 10:32 PM IST

गोहाना में अचानक हुई तेज बारिश से सभी चौक चौराहों पर पानी भर गया. जिसकी वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

water logging in gohana
हल्की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल

सोनीपत: गोहाना में हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया. करीब 45 मिनट की बारिश ने ही प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. सभी चौक और सड़कें पानी से लबालब भर गई. देर शाम तक पानी सड़कों से नहीं उतर पाया.

हल्की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल

वहीं सीवरेज की सफाई की कमी के कारण गंदगी की पानी के साथ सड़कों पर आ गई. जिस वजह से वाहन चालकों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अचानक हुई बारिश की वजह से बरोदा सड़क, सिविल सड़क, पुराने बस अड्डे की सड़क देर रात तक से भरी रही.

स्थानीय निवासी विकास ने कहा कि गोहाना प्रशासन की लापरवाही के चलते हल्की बारिश में ही जलभराव की समस्या हो जाती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी सीवरेज की सफाई नहीं की जाती है. जिसकी वजह से बारिश आने पर सीवरेज की गंदगी सड़कों पर आ जाती है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 19

वहीं स्थानीय निवासी धजाराम मलिक ने बताया कि नगर परिषद की लापरवाही की वजह से आए दिन बारिश के बाद गोहाना की सड़के जलमग्न हो जाती है. जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details