हरियाणा

haryana

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का विवादित बयान: अनिल विज का मानसिक संतुलन बिगड़ा, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 8:35 PM IST

सोनीपत में कांग्रेस ने दलित चिंतन शिविर का आयोजन किया. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को लेकर विवादित बयान दिया.

udayabhan statement on anil vij
udayabhan statement on anil vij

उदयभान का विवादित बयान: अनिल विज का मानसिक संतुलन बिगड़ा, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत

सोनीपत: आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा में राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रही हैं. इसकी कड़ी में रविवार को सोनीपत के मुरथल रोड पर स्थित एक निजी गार्डन में कांग्रेस ने दलित चिंतन शिविर का आयोजन किया. जिसमें हरियाणा के सभी जिलों से दलित सेल के कार्यकर्ता शिविर में पहुंचे और आगामी चुनाव को किस तरीके से हरियाणा की जनता के बीच में जाना है. इस मुद्दे पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने संदीप सिंह से की नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग, नूंह में हिंसा को लेकर सरकार पर उठाए सवाल

उदय भान सिंह और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र दिया. इस इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सभी दस सीटों पर जीत होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अंबाला में होने वाले उपचुनाव से भाग रही है. वो नगर निगम चुनाव से भाग रही है.

नूंह हिंसा पर उदयभान ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इस पूरे मामले को लेकर असफल रही है. सीआईडी विभाग के इंस्पेक्टर ने पहले ही सरकार को इस बाबत चेता दिया था, लेकिन सरकार ने वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए. जिसका नतीजा ये रहा कि वहां पर दंगे हो गए. उन्होंने कहा कि हम इस पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाना चाहते हैं, ताकि इस पूरे मामले का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

मोनू मानेसर के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले तो अनिल विज मोनू मानेसर को लेकर कुछ और बयान देते थे और बाद में कुछ, हरियाणा के मुख्यमंत्री कह रहे थे कि हम सबकी सुरक्षा नहीं कर सकते. अगर वो सुरक्षा नहीं कर सकते तो, उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अनिल विज पर निशाना साधते हुए उन्होंने विवादित बयान दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि अनिल विज का तो मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत है.

दलित चिंतन शिविर में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी चुनाव को लेकर सरकार पर हमला बोला. दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनाव को लेकर तैयार है. हम लगातार धरातल पर काम कर रहे हैं. हमारा संगठन मजबूत है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों पर इस सरकार में अत्याचार दोगुनी हो चुके हैं. दलितों पर अत्याचार होने के मामले में हरियाणा पूरे देश में टॉप 3 राज्यों में शुमार हो चुका है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता जो हम पर आरोप लगाते हैं. वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि क्या उनकी पार्टी में भी सब कुछ ठीक चल रहा है. मुख्यमंत्री और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष की नहीं बन रही है. संदीप सिंह को लेकर ओमप्रकाश धनखड़ कह रहे हैं कि उन्हें संगठन में शामिल नहीं करवाया जाएगा, जबकि मुख्यमंत्री उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं निकल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है.

ये भी पढ़ें- कानूनी अड़चन नहीं आई तो भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लडूंगा लोकसभा चुनाव 2024- अभय चौटाला

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं, नूंह हिंसा पर उन्होंने कहा कि हम पर जो आरोप लगा रहे हैं. सबको पता है कि हरियाणा में सांप्रदायिक दंगे किसने करवाए हैं. इस पूरे मामले की हाई कोर्ट के जज से जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए.

Last Updated : Aug 27, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details