हरियाणा

haryana

हरियाणा: सोते हुए 2 लोगों पर गिरी आसमानी बिजली, 1 की गई आंख की रोशनी

By

Published : Jun 11, 2021, 4:12 PM IST

सोनीपत में सोते हुए दो लोगों पर आसमानी बिजली गिर गई. आसमानी बिजली गिरने से एक शख्स की आंख की रोशनी भी चली गई है.

sonipat lightning fall
सोते हुए 2 लोगों पर गिरी आसमानी बिजली

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत जिले में सो रहे 2 लोगों पर आसमानी बिजली (sonipat lightning fall )गिर गई. बिजली गिरने से एक शख्स की आंख की रोशनी चली गई है, जबकि दूसरे शख्स को भी काफी चोटें आई हैं. ये हादसा सोनीपत के दुर्गा कॉलोनी में हुआ है.

जानकारी के मुताबिक सोनू और सरोज बिहार के रहने वाले हैं और वो दुर्गा कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त दोनों अपने कमरे में ही थे. सोनू ने बताया कि बाहर काफी तेज बारिश हो रही थी. तभी अचानक उनकी छत पर आसमानी बिजली गिर गई.

सोते हुए 2 लोगों पर गिरी आसमानी बिजली

ये भी पढ़िए:Haryana Weather Update: तेज आंधी के साथ हुई बारिश, बॉर्डर पर उखड़े किसानों के टेंट, तो कहीं गिरी बिजली

आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्की कराया गया. यहां इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई. इस हादसे के बाद सोनू नाम के शख्स की आंखों पर ज्यादा प्रभाव पड़ा है, जिसके चलते उसे देखने में काफी दिक्कत आ रही है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उसकी आंखों की रोशनी कितनी गई है.

ये भी पढ़िए:नूंह में तेज आंधी में उखड़े खंभे, कई गांवों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details