हरियाणा

haryana

सुशील कुमार पर हत्या के आरोप तय होने के बाद सागर धनखड़ के पिता बोले- दोषियों को मिले फांसी

By

Published : Oct 12, 2022, 9:56 PM IST

पहलवान सागर धनखड़ हत्या (sagar dhankar murder case) मामले में दिल्ली की कोर्ट ने सुशील कुमार पर हत्या के आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट के इस फैसले के बाद सागर धनखड़ के परिजनों में इंसाफ की आस जगी है.

sagar dhankar murder case
sagar dhankar murder case

सोनीपत: 2013 के लंदन ओलंपिक में कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक विजेता सुशील कुमार (Olympian Sushil Kumar) पर दिल्ली की अदालत ने हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा करवाने, गैरकानूनी गतिविधियों और अन्य आपराधिक मामलों के तहत आरोप तय किए हैं. इसमें सुशील कुमार के साथ-साथ 17 अन्य जूनियर पहलवान शामिल हैं. बता दें, इन सभी पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या (Sagar Dhankar murder case) में शामिल रहने का आरोप है.

कोर्ट ने दो अन्य फरार आरोपियों पर आरोप तय किए हैं. जिसके बाद सागर धनखड़ के परिजनों (sagar dhankar family on sushil kumar) में इंसाफ की आस जगी है. सागर धनखड़ के पिता अशोक धनखड़ दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले से उनमें न्याय की उम्मीद जगी है. अशोक धनखड़ ने कहा कि उनके बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

सुशील कुमार पर हत्या के आरोप तय होने के बाद सागर धनखड़ के पिता बोले- दोषियों को मिले फांसी

ये भी पढ़ें- Wrestler Sagar Dhankar murder case: ओलंपियन सुशील कुमार पर हत्या और दंगा कराने के आरोप तय

बता दें कि 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले पहलवान सागर धनखड़ की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या (wrestler sagar dhankar murder case) कर दी थी. इस पूरे मामले में एक वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पहलवान सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले की सुनवाई दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चल रही है. इसमें 18 आरोपी जेल में हैं. जबकि दो अन्य फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details