हरियाणा

haryana

जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने मुख्य गवाह से मांगी 80 हजार रुपये की फिरौती, जान से मारने की दी धमकी

By

Published : Jul 22, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 5:09 PM IST

रोहतक में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ने मुख्य गवाह महिला से 80 हजार रुपये फिरौती की मांग की है. रोहतक जेल में बंद आरोपी ने महिला को जान से मारने की भी धमकी दी है. दुष्कर्म की मुख्य गवाह महिला सोनीपत की रहने वाली है.

Sonipat latest crime news
सोनीपत में मुख्य गवाह से फिरौती की मांग

सोनीपत: मिली जानकारी के मुताबिक, रोहतक जेल में बंद दुष्कर्म के एक आरोपी ने सोनीपत की रहने वाली एक महिला को जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि जेल में बंद आरोपी सोनीपत की महिला से फिरौती की मांग भी कर रहा है. इस पूरे मामले में सोनीपत सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:KARNAL: गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम पर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल भी बरामद

जानकारी के अनुसार, रोहतक में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था. जिसकी मुख्य गवाह सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला है. इस मामले में दुष्कर्म का आरोपी रोहतक जेल में बंद है. मामले की मुख्य गवाह महिला ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है. शिकायत में महिला ने बताया है कि उससे फिरौती की भी मांग की जा रही है.

शिकायत में महिला ने बताया है कि उसे रेप के मामले में गवाही न देने के लिए कहा जा रहा है. महिला की शिकायत के आधार पर सोनीपत सदर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हमें एक महिला ने शिकायत दी थी कि वह रोहतक कोर्ट में विचाराधीन एक दुष्कर्म के मामले में गवाह है. इस मामले में आरोपी जेल से उसे जान से मारने की धमकी व फिरौती की मांग कर रहा है. उससे 80 हज़ार की फिरौती भी मांगी गई है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. जल्द ही धमकी देने वालों का पता लगाया जाएगा और आरोपियों के गिरफ्तार किया जाएगा.रमेश कुमार, सब इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें:Minor molestation case in Rohtak: रोहतक में नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी डॉक्टर को कोर्ट ने तीन साल की सुनाई सजा

Last Updated : Jul 22, 2023, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details