हरियाणा

haryana

गोहाना: सड़क पर बने गड्ढे की वजह से हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत, एक गंभीर

By

Published : Jun 7, 2021, 9:08 PM IST

गोहाना में सड़क पर बने गड्ढे की वजह से एक बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में दूसरे शख्स की हालत गंभीर हो गई, जिसे खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

-bike-rider-accident-pothole-road-one-death
गोहाना: सड़क पर बने गड्ढे की वजह से हुआ दर्दनाक हादसा

गोहाना(सोनीपत): गोहाना में सड़क पर बने गड्ढे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद राहगीरों ने घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-आश्चर्यजनक: हरियाणा के इन गांवों में आज तक नहीं पहुंचा कोरोना, ना पहली लहर में और ना दूसरी

राहगीरों के मुताबिक बारिश की वजह से रोड पर गड्ढे दिख नहीं रखे थे. अचानक बाइक गड्ढे में आ गिरी और संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद बाइक डिवाइड से टकराई और दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इस हादसे में बाइक सवार की तुरंत मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहंची. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं घायल युवक राजेंद्र गोहाना की गड़ी गांव का रहने वाला है और मेकेनिक मिस्त्री का काम करता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में ब्लैक फंगस: फरीदाबाद में वक्त पर इंजेक्शन नहीं मिला तो निकालनी पड़ी बुजुर्ग की आंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details