हरियाणा

haryana

ये सोनीपत के विकास का चुनाव है, जनता विकास ही चुनेगी: कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान

By

Published : Dec 14, 2020, 8:49 PM IST

सोनीपत नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस ने निखिल मदान को उम्मीदवार बनाया है. निखिल मदान से ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की और जाना कि उनके लिए ये चुनाव जीतना कितना कठिन है.

congress mayor candidate nikhil madaan
congress mayor candidate nikhil madaan

सोनीपत:जुलाई 2015 में सोनीपत को नगर निगम बनाया गया था, लेकिन 5 साल बीत जाने के बावजूद सोनीपत में मेयर का चुनाव नहीं हुआ था और 27 दिसंबर को पहली बार सोनीपत में मेयर का चुनाव होने जा रहा है और कांग्रेस ने अबकी बार युवा चेहरे निखिल मदान पर अपना दांव खेला है.

निखिल मदान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत में कहा कि पहली बार सोनीपत में मेयर का चुनाव होने जा रहा है और कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं.

निखिल मदान ने कहा कि ये सोनीपत का दुर्भाग्य है कि नगर निगम बनने के बाद चुनाव नहीं हुए और पहली बार चुनाव हो रहे हैं और सोनीपत में सीवर सड़क, पानी और पार्किंग की समस्या है.

'ये सोनीपत के विकास का चुनाव है, जनता विकास ही चुनेगी'

कविता जैन पर साधा निशाना

उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि वो केवल ये कहती थी कि हम विकास कर रहे हैं लेकिन विकास नहीं हुआ. नगर निगम के करोड़ों रुपये उन्होंने सड़कों पर बिखेरने का काम किया है.

बीजेपी प्रत्याशी ललित बत्रा पर उन्होंने कहा कि मैं केवल अपने आप को देख रहा हूं और सोनीपत की जनता को देख रहा हूं, जनता के आशीर्वाद से मैं चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा भी. ये चुनाव सोनीपत के विकास का चुनाव है और सोनीपत की जनता विकास को चुनेगी.

'सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है'

वहीं किसान आंदोलन पर भी उन्होंने कहा कि जब भी देश का अन्नदाता सड़कों पर आया है समझो सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर जो हो रहा है उस पर सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. तीन कृषि कानून किसानों के विरोधी हैं और किसानों पर थोपे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने की मेयर और पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा, जानें कहां से किसको मिला टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details