हरियाणा

haryana

धरने पर बैठे पहलवानों का मामला: बजरंग पूनिया के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, बृजभूषण पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jan 20, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 1:05 PM IST

bajrang punia father on wrestlers
bajrang punia father on wrestlers ()

महिला पहलवानों से यौन शोषण मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तीसरे दिन भी जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया के पिता ने मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की अपील की है.

महिला पहलवानों से यौन शोषण मामला: बजरंग पूनिया के पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

सोनीपत: महिला पहलवानों से यौन शोषण मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली में कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच दंगल जारी है. जंतर मंतर पर पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं. आज तीसरे दिन भी दिल्ली में पहलवानों का प्रदर्शन जंतर मंतर पर जारी है. इससे पहले बुधवार रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी पहलवानों को मुलाकात के डिनर पर बुलाया था.

पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच बैठक करीब पौने दो बजे तक चली. पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच कोई भी पहलवान रेसलिंग नहीं करेगा. बता दें कि रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस मुद्दे पर पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पूनिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में बृजभूषण शरण के खिलाफ सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया और अन्य पहलवान कुश्ती को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में लगने वाले कैंपों में माता पिता को भी नहीं घुसने दिया जाता. इससे साफ होता है कि बृजभूषण शरण तानाशाही कर रहा है.

ये भी पढ़ें- योगेश्वर दत्त ने की निष्पक्ष जांच की मांग, ओपी धनखड़ और कृष्ण लाल पंवार ने कहा- खिलाड़ियों के साथ है बीजेपी

उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ पूरी जनता का समर्थन है. 2023 में कई प्रतियोगिताएं होनी है, लेकिन इस मसले से पहलवानों की ट्रेनिंग को नुकसान हो रहा है. बता दें कि इस मामले में हरियाणा की खाप पंचायतों का पहलवानों को समर्थन मिल गया है. लिहाजा आज खाप पंचायतें दिल्ली कूच कर सकती हैं. इस बीच खबर ये भी है कि बृजभूषण शरण को कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पद से हटाया भी जा सकता है.

Last Updated :Jan 20, 2023, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details