सोनीपत :अकसर बोलते-बोलते नेताओं के मुंह से कुछ ऐसा निकल जाता है, जो सुर्खियों में आ जाता है या यूं कहिए कि वे ऐसे बयान देकर खूब सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. ऐसे ही एक नेता हैं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम जो अपने विवादित बयानों के चलते अकसर मीडिया की हेडलाइंस बने रहते हैं.
भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर था कार्यक्रम :सोनीपत पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दे दिया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सोनीपत पहुंचे थे.
जमकर वायरल हो रहा विधायक का बयान :सोनीपत में अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित प्रोग्राम में उन्होंने मंच पर माइक थामा और वहां मौजूद पब्लिक से बोलते हुए कहा कि ऐसी चीजों पर वे बिलकुल यकीन ना करें, जो चीजें उन्हें नुकसान पहुंचाए. अगर किसी हिंदू मंदिर में जाने से और वहां मूर्ति पर हाथ लगाने से अगर लोगों की हत्या होती है तो लोगों को वहां जाने से बचना चाहिए. उनको वैसी जगह नहीं जाना चाहिए जहां उनका अपमान होता है. उन्होंने आगे कहा कि जहां आपकी बहन-बेटी की इज्जत लूट ली जाए , जहां आपका कत्ल कर दिया जाए, वहां जाना लोगों को बंद कर देना चाहिए. आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम का ये बयान अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी राजेंद्र पाल गौतम सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं.