हरियाणा

haryana

चोरों ने शादी वाले घर को बनाया निशाना, लाखों के गहनों और कैश पर किया हाथ साफ

By

Published : Dec 3, 2022, 3:33 PM IST

हरियाणा के सिरसा में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि चोरों ने शादी वाले घर को ही निशाना (theft in marriage house) बना डाला. चोर शादी वाले घर से लाखों की नगदी और गहने लेकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

marriage house theft in sirsa
marriage house theft in sirsa

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में बदमाश बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला (Theft in sirsa) सिरसा के मुल्तानी कॉलोनी से सामने आया हैं. जहां देर रात लुटेरों ने शादी वाले घर को निशाना बनाया. दरअसल घर में शादी थी और शादी वाली रात लूटेरों ने घर से लाखों के गहने और नगदी लूट कर (Jewellery and cash theft in sirsa) फरार हो गए. लूट की ये वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बताया जा रहा है कि जिस घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उसी घर में लड़की की शादी थी. शादी हालांकि सिरसा के एक मैरिज पैलेस में हो रही थी देर रात करीब 2 बजे जब लड़की के परिजन घर आए तो उनको सारे मामले की जानकारी मिली. घर का मुख्य द्वार बाहर से लॉक था और घर में एक महिला सोई हुई थी. लुटेरे घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर घर में घुसे और महिला से चाकू की नोंक पर उसके जेवरात लूटकर फरार हो गए.

तीन लुटेरों ने पहले घर की रेकी की उसके बाद गेट के बाहर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुस गए और लूट की वारदात को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो गए. (Theft in marriage house) फिलहाल पुलिस कॉलोनी में लगे बाकी सीसीटीवी खंगाल कर इस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले भी कोर्ट कॉलोनी के घर में दिनदहाड़े चोर घर में घुस गए जहां से नगदी और सोना लेकर फरार हो गए थे.

वहीं, शादी में पहुंचे रिश्तेदार दीपक कुमार ने बताया कि वो अपनी पत्नी को घर छोड़ने के लिए रात करीब 2 बजे पहुंचे थे, उसके बाद करीब 10 मिनट बाद ही लुटेरे बाहर लगे गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए. पहले लुटेरों ने नीचे के कमरों को खंगाला जहां कोई ताला नहीं लगा था. बाद में चोरों ने ऊपर वाले कमरे खंगालने शुरू किए. दीपक ने बताया कि ऊपर एक कमरे में उनका बड़ा भाई और दूसरे कमरे में उनकी पत्नी सो रही थी. लुटेरों ने दरवाजा खुलवा कर उनकी पत्नी को चाकू दिखाकर 5 अंगूठियां, कंगन और बालियां छीनी और फरार हो गए.

वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी साधु राम ने बताया कि रात को ही पुलिस को एक मकान से चोरी होने की सूचना मिली थी. तभी से ही पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.(Jewellery and cash theft in sirsa).

ये भी पढ़ें:नूंह में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 युवकों से लाखों की ठगी, न जॉब दे रहे ना ही पैसे

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में रविंद्र मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, आरोपी ने लूटपाट के इरादे से दिया था वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details