हरियाणा

haryana

सिरसा में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

By

Published : Jul 21, 2020, 1:37 PM IST

सिरसा में देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके बाद तापमान घटकर 29 डिग्री पर पहुंच गया. पूरे शहर में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है. इस बरसात के बाद धान के किसानों को काफी राहत मिलेगी.

Paddy farmers happy with mansoon rain in sirsa
Paddy farmers happy with mansoon rain in sirsa

सिरसा: हरियाणा समेत पूरे उतर भारत में जमकर बारिश हो रही है. सिरसा में भी मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार देर रात से सिरसा में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के बाद पूरे शहर की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. जलभराव से प्रशासन के मानसून से निपटने के सभी दांवों की पोल खुल गई.

बता दें कि इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं जलभराव की वजह से आमजन की समस्या भी बढ़ गई. जलभराव के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रेंग कर चल रही है. तेज बारिश के बाद सिरसा के जनता भवन रोड, शिव चौक, बाल्मीकि चौक, बेगू रोड, आर्य समाज रोड, सुर्खाब चौक और कोर्ट कॉलोनी सहित अनेक बाजारों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

सिरसा में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, देखें वीडियो

जिस कारण आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार थोड़ी बारिश के बाद सड़कें दरिया बन जाती है और प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है, लेकिन बरसात का पानी लोगों की दुकानों में घुस रहा है.

बरसात के बाद सिरसा में तापमान जो कल तक 40 डिग्री के आसपास था, वो अब घटकर 29 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं ये बारिश धान की खेती करने वाले किसानों के लिए राहत बनकर बरस रही है. इस समय धान की फसल को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है. इस बारिश से किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बैंक कर्मचारी महासंघ ने की डिफॉल्टर्स पर नकेल कसने की मांग

गौरतलब है कि भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और ये बारिश अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details